दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 'अंबेडकर सम्मान छात्रवृत्ति' योजना की घोषणा की है. जिसके तहत विदेश में पढ़ने वाले दलित छात्रों की पढ़ाई का खर्चा उठाया जाएगा. केजरीवाल ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा कि मैं अंबेडकर का भक्त हूं. अमित शाह पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि आज संसद अंबेडकर के संविधान की वजह से है. उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि आजाद भारत में कभी संसद के अंदर कोई नेता और पार्टी उनके इस तरह से मजाक उड़ाएंगी. हम इसकी खुले तौर पर निंदा करते हैं. मैं अंबेडकर के सम्मान में बहुत बड़ी घोषणा करने जा रहा हूं. अंबेडकर ने सबसे अधिक तवज्जों शिक्षा को दी है. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सभी को समान रूप से खड़ा कर सकती है.
सरकारी कर्मचारियों पर भी लागू होगी ये योजना
केजरीवाल ने आगे कहा कि अंबेडकर के जमाने में हम जानते हैं बहुत ज्यादा छुआ-छूत था, उनको क्लास के बाहर बैठा दिया जाता था. मैं चाहता हूं आज कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रह जाए. दलित बच्चा दुनिया के किसी भी टॉप संस्थान में पढ़ाई के लिए आवेदन करेगा तो उसका सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी. दुनिया में किसी भी संस्थान में पढ़ाना चाहे, हम उसका साथ देंगे. यह योजना सरकारी कर्मचारियों पर भी लागू होगी. अगर दलित समाज से आने वाले सरकारी कर्मचारियों के कोई भी बच्चे दुनिया में टॉप संस्थान में पढ़ना चाहते हैं तो उनका सारा खर्चा आम आदमी पार्टी यानी दिल्ली सरकार उठाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं