विज्ञापन
This Article is From May 22, 2022

चारधाम यात्रा के पवित्र स्थल केदारनाथ में लगा कूड़े का ढेर, एक्सपर्ट ने विनाशकारी आपदा का जिक्र कर चेताया

दो साल के अंतराल के बाद तीर्थयात्रियों के लिए फिर से खोले गए चार धाम में लाखों श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पवित्र स्थलों के मार्ग प्लास्टिक सहित सभी प्रकार के कचरे से अटे पड़े हैं. नतीजतन पवित्र स्थल विशाल कचरे के ढेर में बदल रहे हैं.

कूड़े से अटा पहाड़

नई दिल्ली:

उत्तराखंड स्थित चार धाम यात्रा में इस साल तीर्थयात्रियों की संख्या में खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दो साल के अंतराल के बाद तीर्थयात्रियों के लिए फिर से खोले गए चार धाम में लाखों श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पवित्र स्थलों के मार्ग प्लास्टिक सहित सभी प्रकार के कचरे से अटे पड़े हैं. नतीजतन पवित्र स्थल विशाल कचरे के ढेर में तब्दील होते नजर आ रहे हैं.

एएनआई ने बर्फ से ढके पहाड़ों के साथ भूमि के बड़े हिस्से में फैले कई टेंटों की एक तस्वीर ट्वीट की. हालांकि, यह क्षेत्र पूरी तरह से फेंकी गई प्लास्टिक की वस्तुओं जैसे बैग और बोतलों के साथ-साथ अन्य अपशिष्ट पदार्थों से अटा पड़ा है, जिसे देख अंदाजा लग रहा है कि ये कोई बड़ा कूड़े का ढेर है. न्यूज एजेंसी ने फोटो के कैप्शन में लिखा, "चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच केदारनाथ की ओर जाने वाले रास्ते पर प्लास्टिक और कचरे का ढेर लगा है."

एएनआई ने गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग के प्रमुख प्रोफेसर एमएस नेगी के हवाले से कहा, “जिस तरह से केदारनाथ जैसे संवेदनशील स्थान पर प्लास्टिक कचरा ढेर लग गया है, वह हमारी पारिस्थितिकी के लिए खतरनाक है. इससे क्षरण होगा जो भूस्खलन का कारण बन सकता है. हमें 2013 की त्रासदी को ध्यान में रखना चाहिए और सावधान रहना चाहिए."

ये भी पढ़ें: मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने नहीं आए भाई-भाई तो महिला ने अपने भतीजे पर चाकू से कर दिया हमला

प्रो नेगी जून 2013 में उत्तराखंड में बादल फटने का जिक्र कर रहे थे, जिसके कारण विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन आया था. जो कि भारत की सबसे विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं में से एक थी. समाचार एजेंसी ने HAPPRC के निदेशक प्रो एमसी नौटियाल के हवाले से कहा, "पर्यटकों की आवाजाही अब कई गुना बढ़ गई है, जिसके कारण प्लास्टिक कचरा बढ़ गया है क्योंकि हमारे पास उचित स्वच्छता सुविधाएं नहीं हैं." COVID-19 महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से चार धाम यात्रा नहीं हुई थी. 

ओडिशा: CM नवीन पटनायक ने 450 करोड़ की लागत से बने 7 पावर प्रोजेक्‍ट्स का किया उद्घाटन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com