विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2014

मुंबई में अरविंद केजरीवाल के डिनर से 'आप' ने जुटाए 91 लाख रुपये

मुंबई में अरविंद केजरीवाल के डिनर से 'आप' ने जुटाए 91 लाख रुपये
मुंबई में चंदा जुटाने के लिए आयोजित डिनर में अरविंद केजरीवाल
मुंबई:

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई में पार्टी के लिए चंदा जुटाने के अभियान की शुरुआत करते हुए युवा पेशेवरों, हीरा व्यापारियों और बैंकरों के लिए 20 हजार रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से एक रात्रिभोज का आयोजन किया।

'आप' नेता प्रीति शर्मा मेनन ने शुक्रवार को बताया, हमने चंदा जुटाने के लिए गुरुवार रात आयोजित रात्रिभोज से 91 लाख रुपये एकत्र किए। 36 लाख रुपये डोनर पास के जरिये जुटाए गए, 36 लाख रुपये वहां आए लोगों द्वारा चेक के जरिये दिए गए दान से, जबकि स्वयंसेवियों ने 21 लाख रुपये जुटाए।

उन्होंने बताया, चंदा जुटाने के लिए ऐसा अगला कार्यक्रम बेंगलुरु में होगा। हम चंदा जुटाने के अपने अभियान को मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं। बीजेपी जहां चंदा जुटाने के लिए 'ब्रांड मोदी' पर निर्भर है, वहीं 'आप' भिन्न रास्ता अपनाते हुए ऑनलाइन माध्यम का सहारा ले रही है।

प्रीति ने कहा, मुंबई रात्रिभोज में 200 दानदाताओं के लिए जगह थी, जिनमें ज्यादातर हमारे समर्थक थे। इसमें शामिल होने वालों में ज्यादातर युवा पेशेवर, कुछ हीरा व्यापारी और बॉलीवुड के कुछ निर्देशक थे। 'आप' की महाराष्ट्र इकाई का लक्ष्य अगले दो महीनों में पांच करोड़ रुपये का चंदा जुटाने का है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, केजरीवाल डिनर पार्टी, आप पार्टी को चंदा, दिल्ली विधानसभा चुनाव, प्रीति शर्मा मेनन, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, Kejriwal's Fund-raiser Dinner, AAP Donation, Preeti Sharma Menon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com