![असम में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सेना भी बचाव कार्य में जुटी असम में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सेना भी बचाव कार्य में जुटी](https://c.ndtvimg.com/2025-01/m1c51ekg_coal-mine_625x300_07_January_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
भारतीय सेना ने असम के दीमा हसाओ जिले के उमरांगशु इलाके में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए एक रिलीफ टास्क फोर्स की तैनाती की है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने फंसे हुए मजदूरों को बचाने के लिए सेना से सहायता मांगी थी. एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा, " भारतीय सेना ने असम के दीमा हसाओ जिले के सुदूर औद्योगिक शहर उमरंगशु में फंसे खनिकों को बचाने के लिए एक राहत कार्य बल तैनात किया है."
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-01/rmqoa8q8_coal-mine_625x300_07_January_25.jpg)
टास्क फोर्स गोताखोरों, सैपर्स और अन्य आवश्यक चीजों से लैस है. अधिकारी ने कहा, "राहत टास्क फोर्स में गोताखोरों, सैपर्स और अन्य संबंधित कर्मियों जैसे विशेषज्ञ शामिल हैं, जिनके पास आवश्यक उपकरण हैं. भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी फंसे हुए माइनर्स को जल्दी से जल्दी बचाने के लिए नागरिक प्रशासन के साथ समन्वय करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचेंगे."
फंसे मजदूरों में एक नेपाली नागरिक
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-01/l2jo6158_coal-mine-_625x300_07_January_25.jpg)
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि उमरंगशु इलाके में कोयला खदान में फंसे नौ मजदूरों की पहचान कर ली गई है. राज्य प्रशासन और पुलिस ने खदान में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस के अनुसार, कोयला खदान में फंसे नौ मजदूरों में से एक नेपाल का नागरिक है, एक पश्चिम बंगाल का है और बाकी असम के अलग-अलग इलाकों से हैं. इनकी पहचान गंगा बहादुर श्रेठ, हुसैन अली, जाकिर हुसैन, सर्पा बर्मन, मुस्तफा शेख, खुशी मोहन राय, संजीत सरकार, लिजान मगर और शरत गोयरी के रूप में हुई है.
We have requested the Army's assistance in the ongoing rescue operation. The State Disaster Response Force (SDRF) and the National Disaster Response Force (NDRF) are also on their way to the incident site to aid in the efforts. https://t.co/35ET3f80jr
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 6, 2025
इससे पहले सीएम सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट कर सेना से बचाव अभियान में मदद मांगी थी. जिसके बाद सेना अब बचाव कार्य में जुट गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं