नई दिल्ली:
राजधानी में जन परिवहन का सबसे तेज और सुरक्षित माध्यम दिल्ली मेट्रो ने अपने शानदार सफर के 10 साल पूरे किए हो लेकिन हाल ही में 23 वर्षीय लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हुए प्रदर्शनों के मद्देनजर लोगों को इंडिया गेट पहुंचने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के निर्देश के बाद मेट्रो ने अपने व्यस्त नौ स्टेशनों को बंद रखा और ये मंगलवार को भी बंद रहेंगे।
डीएमआरसी के अधिकारियों ने कहा कि राजीव चौक समेत नौ मेट्रो स्टेशन मंगलवार को भी बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के निर्देशों के अनुरूप यह निर्णय किया गया है। जो मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे उनमें प्रगति मैदान, मंडी हाउस, बारहखम्भा, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, रेसकोर्स और खान मार्केट शामिल हैं।
पिछले हफ्ते से शहर में जारी विरोध प्रदर्शनों के आलोक में दिल्ली मेट्रो ने दस साल पूरा करने के अवसर पर सोमवार को निर्धारित एक कार्यक्रम को रद्द कर दिया था।
दिल्ली पुलिस के निर्देशों के बाद व्यस्ततम राजीव चौक सहित नौ मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया।
साल 2002 में इसी दिन मेट्रो ने 8 किलोमीटर की दूरी के साथ अपना सफर शुरू किया था। दिल्ली मेट्रो के पास अब 185 किलोमीटर से ज्यादा लंबा नेटवर्क है और हर दिन वह समूचे राष्ट्रीय राधानी में 20 लाख यात्रियों को ढोता है।
सालगिरह के मौके पर दिल्ली मेट्रो ने बड़े समारोहों की योजना बनाई थी लेकिन प्रदर्शनों के कारण ऐसे आयोजनों को रद्द कर दिया गया। हालांकि दिल्ली मेट्रो के इतिहास में पहली बार आठ कोचों वाली ट्रेनों को बिना किसी औपचारिक कार्यक्रम के शुरू किया गया।
डीएमआरसी के अधिकारियों ने कहा कि राजीव चौक समेत नौ मेट्रो स्टेशन मंगलवार को भी बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के निर्देशों के अनुरूप यह निर्णय किया गया है। जो मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे उनमें प्रगति मैदान, मंडी हाउस, बारहखम्भा, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, रेसकोर्स और खान मार्केट शामिल हैं।
पिछले हफ्ते से शहर में जारी विरोध प्रदर्शनों के आलोक में दिल्ली मेट्रो ने दस साल पूरा करने के अवसर पर सोमवार को निर्धारित एक कार्यक्रम को रद्द कर दिया था।
दिल्ली पुलिस के निर्देशों के बाद व्यस्ततम राजीव चौक सहित नौ मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया।
साल 2002 में इसी दिन मेट्रो ने 8 किलोमीटर की दूरी के साथ अपना सफर शुरू किया था। दिल्ली मेट्रो के पास अब 185 किलोमीटर से ज्यादा लंबा नेटवर्क है और हर दिन वह समूचे राष्ट्रीय राधानी में 20 लाख यात्रियों को ढोता है।
सालगिरह के मौके पर दिल्ली मेट्रो ने बड़े समारोहों की योजना बनाई थी लेकिन प्रदर्शनों के कारण ऐसे आयोजनों को रद्द कर दिया गया। हालांकि दिल्ली मेट्रो के इतिहास में पहली बार आठ कोचों वाली ट्रेनों को बिना किसी औपचारिक कार्यक्रम के शुरू किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं