नागालैंड के दीमापुर जिले में बुरी तरह सड़ चुके नौ शव नाले से बरामद हुए हैं। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शव शुक्रवार उस समय बरामद हुए, जब सड़क निर्माण कर्मी ने दुर्गंध आने पर नाले में एक मानव का पैर देखा।
दीमापुर जिले के पुलिस प्रमुख वीजेड अंगामी ने बताया, हमने पछासपुरा इलाके में एक नाले से बुरी तरह सड़ चुके नौ शव निकाले हैं। शवों के हाथ पीछे बंधे थे और उनकी आंखों पर पट्टी बंधी थीं। उन सभी को बहुत करीब से सिर में गोली मारी गई थीं।
पछासपुरा इलाका दीमापुर से करीब 13 किलोमीटर दूर स्थित है। यह असम की सीमा से लगे नागालैंड का मुख्य वाणिज्यिक शहर है।
उन्होंने कहा, हमें शक है कि सभी नौ लोगों को कहीं और गोली मारी गई और उसके बाद हत्यारों ने शवों को यहां फेंक दिया। हमें यह शक इसलिए है क्योंकि इस इलाके के ग्रामीणों ने पिछले सप्ताहों में गोलियां चलने की कोई आवाज नहीं सुनी। अंगामी ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए दीमापुर जिला सिविल अस्पताल में रखा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं