
पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के अनशन का 18वां दिन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हार्दिक पटेल के अनशन का मंगलवार को 18वां दिन है
हार्दिक की तबीयत शुक्रवार को बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था
र्दिक पटेल ने सोमवार को ट्वीट करके पीएम मोदी पर निशाना साधा है
ओ विकास मैं सोच रहा था,पेट्रोलपंप का नाम बदलकर " प्रधानमंत्री वसूली केंद्र " रखे तो कैसा रहेगा !!
— Hardik Patel (@HardikPatel_) September 10, 2018
अस्पताल से छुट्टी के बाद भी हार्दिक पटेल की भूख हड़ताल जारी, कहा- DCP राठौड़ मुझे कहता है मार दूंगा
हार्दिक ने ट्वीट करके कहा कि है कच्चे तेल की कीमत जुलाई 2008 में 132 डॉलर थी तो दिल्ली में तेल की भाव 50.62 रुपये प्रति लीटर था. कच्चे तेल की कीमत जनवरी 2016 में सिर्फ 30.5 डॉलर हुई तो दिल्ली में तेल का भाव 59.99 रुपये प्रति लीटर था. यानी कच्चे तेल की कीमत 132 से 30.5 डॉलर, कुल 75% गिरी, लेकिन कीमत 18% बढ़ी. वहीं
दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने मांग की कि गुजरात की बीजेपी सरकार पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से बातचीत करे. निर्दलीय विधायक मेवाणी ने हार्दिक पटेल से भेंट की और उनके आंदोलन के प्रति समर्थन व्यक्त किया. हार्दिक पटेल आरक्षण और कृषि ऋण माफ करने की मांग को लेकर शहर के बाहरी इलाके में अपने घर पर 25 अगस्त से उपवास पर हैं. इन निर्दलीय विधायक ने कहा, ‘सरकार को अपना अहं एक तरफ रखकर हार्दिक से ऋण माफी के मुद्दे पर बातचीत करना चाहिए. मैं हार्दिक से अपील करता हूं कि यदि सरकार ध्यान नहीं देती है तो वह आंदोलन के दूसरे तरीकों पर ध्यान दें. ’
हार्दिक पटेल को अस्पताल से मिली छुट्टी, Facebook Live के जरिये समर्थकों से की यह अपील
उन्होंने पुलिस पर हार्दिक पटेल के समर्थकों पर उनसे मिलने से रोकने का भी आरोप लगाया. मेवाणी के आने से पहले हार्दिक पटेल की पुलिसकर्मियों के साथ कहासुनी हुई जब उनके एक रिश्तेदार को उनसे मिलने से कथित रूप से रोका गया. कॉलोनी के मुख्य द्वार पर अपने रिश्तेदार को रोके जाने की खबर पाक हार्दिक पटेल कार से वहां पहुंचे और पुलिसवालों से कहा कि ‘मेरे रिश्तेदारों को नहीं रोको. ’
VIDEO: अनशन से मिलेगा आरक्षण?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं