विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2018

गुजरात : सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौत

गुजरात के कच्छ जिले में भचाऊ के पास रविवार को सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौत हो गई.

गुजरात : सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर.
  • गुजरात में बड़ा सड़क हादसा
  • 10 लोगों की हुई मौत
  • एसयूवी से जा रहा था पूरा परिवार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

गुजरात के कच्छ जिले में भचाऊ के पास रविवार को सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौत हो गई. यह परिवार एक एसयूवी में सवार था और उनकी गाड़ी दो ट्रकों के बीच आ गयी थी। पुलिस ने यह जानकारी दी.पुलिस ने बताया कि शाम में भचाऊ राजमार्ग पर यह हादसा हुआ. नमक से भरा ट्रेलर ट्रक डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया और फिर सड़क के दूसरी ओर चला गया, जहां वह एसयूवी से टकरा गया. एसयूवी में 11 लोग सवार थे.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसी वक्त पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक ने भी एसयूवी को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी में सवार 10 यात्रियों की मौत हो गयी. ये सभी अपने गृहनगर भुज जा रहे थे तभी रास्ते में भचाऊ में यह हादसा हो गया.एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस हादसे पर शोक जताया और जिला प्रशासन को पीड़ितों को सभी जरूरी सहयोग उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

वीडियो- अंबाला में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com