विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 05, 2023

हार्ट अटैक से मरीजों को बचाने की मुहिम, कल 10 लाख लोगों को दी जाएगी CPR की ट्रेनिंग

सीपीआर की तकनीक समझाने के लिए प्रत्येक स्थल पर एक प्रशिक्षित डॉक्टर तैनात किया जाएगा, जो कि प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर भी देंगे. एनबीईएमएस प्रतिभागियों को भागीदारी का प्रमाण पत्र भी जारी करेगा.

Read Time: 2 mins
हार्ट अटैक से मरीजों को बचाने की मुहिम, कल 10 लाख लोगों को दी जाएगी CPR की ट्रेनिंग
सीपीआर की मदद से बीमार व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है. 
नई दिल्ली:

हार्ट अटैक के मरीजों की जान बचाने के लिए सरकार की ओर से एक खास मुहिम शुरू की गई है. जिसके तहत लोगों को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) तकनीक की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस राष्ट्रव्यापी जन जागरूकता कार्यक्रम को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) द्वारा 6 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार एक साथ 10 लाख से ज्यादा लोगों को कल सीपीआर तकनीक की ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग साढ़े 9 बजे शुरू होगी. 

सीपीआर की तकनीक समझाने के लिए प्रत्येक स्थल पर एक प्रशिक्षित डॉक्टर तैनात किया जाएगा, जो कि प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर भी देंगे. एनबीईएमएस प्रतिभागियों को भागीदारी का प्रमाण पत्र भी जारी करेगा.

सीपीआर का अर्थ है "कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन" है,  जिसमें बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने से पहले जीवित रखने के लिए हृदय की मांसपेशियों पर दबाव डालने के लिए एक विशेष तकनीक का उपयोग किया जाता है. सीपीआर की मदद से बीमार व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है. 

हमारे देश में लाखों लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से होती हैं. इनमें से कई मौतें समय पर चिकित्सा सहायता की कमी के कारण होती हैं. अगर कार्डियक अरेस्ट के मरीज को अस्पताल पहुंचने से पहले समय पर उचित प्राथमिक उपचार मिल जाए, तो जान बचाई जा सकती है. ऐसे में लोगों को सीपीआर की तकनीक समझाने के लिए ये राष्ट्रव्यापी जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) की स्थापना 1975 में तत्कालीन प्रधान मंत्री द्वारा गठित एक कार्य समूह की रिपोर्ट के आधार पर की गई थी. (ANI इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच CBI से करवाने की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई, राज्य सरकार ने रखा अपना पक्ष

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आधी खुली खिड़कियां, चलते फैन और लावारिस स्कूटर... : NEET पेपर लीक के आरोपी के घर का ऐसा है हाल
हार्ट अटैक से मरीजों को बचाने की मुहिम, कल 10 लाख लोगों को दी जाएगी CPR की ट्रेनिंग
किस राज्य से आ रही सबसे ज्यादा मछली? दाल उगाने में कौन नंबर-1, देखिए लिस्ट
Next Article
किस राज्य से आ रही सबसे ज्यादा मछली? दाल उगाने में कौन नंबर-1, देखिए लिस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;