विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2015

युवा रचनाकारों के काम को पुरस्कृत करने के लिए 'युवा लेखक उत्सव'

युवा रचनाकारों के काम को पुरस्कृत करने के लिए 'युवा लेखक उत्सव'
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: देश के युवा रचनाकारों के काम को पुरस्कृत करने के लिए साहित्य अकादमी शुक्रवार को युवा लेखक उत्सव का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम का आयोजन मंडी हाउस इलाके में फिरोज शाह मार्ग स्थित साहित्य अकादमी कार्यालय की पहली मंजिल पर स्थित सभागार में किया जाएगा।

युवा रचनाकार अपनी रचनाओं का करेंगे पाठ
साहित्य अकादमी की ओर से जारी विज्ञप्ति में सचिव के. श्रीनिवासन ने कहा है कि युवा लेखक उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन हिंदी की प्रख्यात लेखिका चंद्रकांता करेंगी। श्रीनिवास ने कहा, "कार्यक्रम में 22 भारतीय भाषाओं के चुनिंदा युवा रचनाकार अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे तथा प्रख्यात साहित्यकार अरुण कमल, हुमरा कुरैशी और राहुल सैनी विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता करेंगे।"

बिहार के चर्चित कवि अरुण कमल करेंगे अध्यक्षता
कार्यक्रम का पहला सत्र 'मैं क्यों लिखता हूं?' शुक्रवार को पूर्वाह्न 10 बजे से 11.30 बजे तक चलेगा। इसके बाद मध्याह्न 12.0 बजे से अपराह्न 1.15 बजे तक कहानी पाठ का दूसरा सत्र होगा। अंतिम सत्र में काव्य पाठ होगा, जिसकी अध्यक्षता बिहार के चर्चित कवि अरुण कमल करेंगे।

इनके काव्य पाठ का ले सकेंगे आनंद
इस सत्र में राष्ट्रीय राजधानी के प्रबुद्ध लोग बुद्धेश्वर बोरो (बोडो), कुलदीप कारिया (गुजराती), ज्योति चावला (हिंदी), पांडुरंग गांवकर (कोंकणी), दीप नारायण विद्यार्थी (मैथिली), वासुदेव पुलामी (नेपाली), गुरसेवक लांबी (पंजाबी), ओम नागर (राजस्थानी), परांबा श्रीयोगमाया (संस्कृत) और सुनीता मोहिनानी (सिंधी) के काव्य पाठ का आनंद ले सकेंगे।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवा रचनाकार, पुरस्कृत, साहित्य अकादमी, युवा लेखक उत्सव, Young Creators, Rewarding, Sahitya Academy, Yuva Lekhak Festival
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com