विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2016

बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए शख्स के पास से मिले 60 लाख रुपये

बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए शख्स के पास से मिले 60 लाख रुपये
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में गुरुवार को एक बस में कथित तौर पर बिना टिकट यात्रा करने पर पकड़े गए एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस व्यक्ति के पास से 60 लाख रुपये नकद बरामद किए गए और वह उनका स्रोत बताने में नाकाम रहा।

पुलिस ने बताया कि वीरभूम जिले के ननूर में रहने वाले शेख यासीन को दोपहर हिरासत में ले लिया गया। उसे बस में बिना टिकट यात्रा के लिए पकड़ा गया था।

यासीन का बस में झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसे बिना टिकट यात्रा करते पाया गया। बाद में उसे मैदान थाना पुलिस को सौंप दिया गया। उसके पास से 60 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला कि वह दक्षिण 24 परगना जिले के महेशटाला में एक व्यापारी के यहां काम करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, वीरभूम, बिना टिकट यात्रा, बंगाल पुलिस, West Bengal, Birbhum, Travelling Ticketless