आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट (objectionable post ) के मामले में यूपी पुलिस (UP Police) ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. संभल (Sambhal) जिले से ये गिरफ्तारी की गई है. संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में एक युवक को संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुप पर कथित रूप से अभद्र पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. एसपी चक्रेश मिश्रा ने बुधवार को बताया कि चंदौसी थाना क्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आकाश कुमार ने मंगलवार को तहरीर दी कि गणेश कॉलोनी निवासी विशाल मौर्य ने सर संघ चालक मोहन भागवत के खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुप पर अभद्र पोस्ट की है. इससे उनकी भावनाओं को चोट पहुंची है. आरोप है कि उस युवक ने उसके साथ गाली गलौज की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं