बात बनी तो मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए अपना समय बुक करा सकेंगे वोटर

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग का एक विचार अगर अमल में आ गया तो लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों में खड़े होने की बजाय अपना समय बुक करा सकेंगे। चुनाव आयोग मतदान केंद्र पर लोगों को अपनी सुविधा के मुताबिक 'समय बुक करने' की इजाजत देने पर विचार कर रहा है।

उपचुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने यहां कहा, 'इस तरह से, वोटर अलग-अलग समय में बंट जाएंगे और वे लंबी कतारों में लगने से बच सकेंगे। हम यह सुविधा सुबह आठ बजे से शाम तीन बजे के बीच मुहैया करा सकते हैं।'

सिन्हा ने कहा कि वोटरों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए यह एक प्रस्ताव है, जिस पर चुनाव आयोग काम कर रहा है। सिन्हा चुनाव आयोग के मतदाता शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम के भी प्रभारी हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लोकसभा चुनावों से ठीक पहले चुनाव आयोग ने मतदान के समय में दो घंटे की बढ़ोत्तरी की थी। अब मतदान का समय उन इलाकों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है जो नक्सलवाद या इस तरह की स्थितियों से प्रभावित नहीं हैं।