बेंगलुरु:
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जमीन घोटाले में फंसे बीएस येदियुरप्पा ने होली के मौके पर आम लोगों को अपनी सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि उन पर लगे आरोपों के मामले में से एक केस वह बरी हो चुके हैं और उन्हें उम्मीद है कि बाकी मामलों में भी वह बेदाग साबित हो जाएंगे।
बीएस येदियुरप्पा से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि वह दोबारा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं या नहीं तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला उन्होंने बीजेपी के आलाकमान पर छोड़ दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने में उन्होंने काफी तकलीफों को सहा है और अब वक्त आ गया है कि जनता को बताया जाए कि वह निर्दोष हैं।
बीएस येदियुरप्पा से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि वह दोबारा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं या नहीं तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला उन्होंने बीजेपी के आलाकमान पर छोड़ दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने में उन्होंने काफी तकलीफों को सहा है और अब वक्त आ गया है कि जनता को बताया जाए कि वह निर्दोष हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं