विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2013

देखना होगा कि 'आप' किस तरह महंगाई पर काबू करती है : शरद पवार

देखना होगा कि 'आप' किस तरह महंगाई पर काबू करती है : शरद पवार
नासिक:

केंद्रीय कृषिमंत्री शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि वह देखना चाहेंगे कि दिल्ली में सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) प्याज एवं अन्य जरूरी वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने का अपना चुनावी वादा किस तरह पूरा करती है।

पवार ने कहा कि दिल्ली की दो राज्य सरकारें (सुषमा स्वराज की अगुवाई वाली भाजपा सरकार और शीला दीक्षित की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार) प्याज एवं अन्य जरूरी वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद गिरी हैं।

जिले के नंदगांव में तहसील कार्यालय और पंचायत समिति कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता पवार ने कहा, 'अब हम 'आप' की भूमिका देखेंगे जिसने लोगों से प्याज की कीमतें कम करने का वादा किया है।'

पवार ने कहा कि लग्जरी बस के टिकटों और मिनरल वॉटर की बोतलें खरीदने में ज्यादा पैसे देते वक्त लोग प्रतिक्रिया नहीं करते पर जब प्याज और कृषि से जुड़े अन्य उत्पाद की कीमतें बढ़ती हैं तो लोग कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हैं।

राकांपा नेता ने कहा कि यदि किसानों को उनके कृषिगत उत्पाद से ज्यादा पैसे हासिल होते हैं तो यह उनके लिए अच्छी बात है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में सरकार, महंगाई, शरद पवार, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Government In Delhi, Inflation, Sharad Pawar