मोदी जी, आपको वाजपेयी जी की राजधर्म निभाने की नसीहत से पूरा देश वाकिफ : नीतीश

मोदी जी, आपको वाजपेयी जी की राजधर्म निभाने की नसीहत से पूरा देश वाकिफ : नीतीश

फाइल फोटो- नीतीश कुमार

नई दिल्‍ली:

बिहार की गया रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर जमकर किए गए प्रहारों का राज्‍य के मुख्‍यमंत्री ने भी ट्विटर पर करारा जवाब दिया है। नीतीश ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से कहा, 'जनता के दमन और उत्पीड़न के सन्दर्भ में वाजपेयी जी द्वारा 2002 में आपको राजधर्म निभाने की नसीहत से पूरा देश वाकिफ है।'
 

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले ट्विट में कहा, 'पहले DNA, अब बिहार को बीमारू और बिहारवासियों को दुर्भाग्यशाली बताकर प्रधानमंत्री मोदी बिहार वासियों के प्रति अपने पूर्वाग्रह को साबित कर रहे हैं।'
  नीतीश ने आगे प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह पर भी टिप्‍पणी कर कहा 'आपने कहा, जेल से व्यक्ति बुराइयां लेकर आता है। कृपया बताएं कि जेल से निकले आपकी पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह जी कौन सी बुराइयां लेकर आएं हैं?

उन्‍होंने पूछा 'मोदी जी ने कहा कि पिछले 25 बरस में कुछ नहीं किया। यहां रोजाना बीजेपी के नेता पिछले दस सालों के विकास का श्रेय लेने की कोशिश में हैं। अब ये बताएं कि कौन सही है। बड़े मोदी या छोटे मोदी?

नीतीश ने अगले ट्वीट में कहा, 'दो बरस से बिहार की जनता के प्यार और समर्थन को ब्याज के साथ लौटने की बात कर रहे हैं। पिछले डेढ़ साल से प्रधानमंत्री हैं। ब्याज तो छोड़िए, मूल धन का भी पता नहीं।

इससे पूर्व पीएम के रैली में पहुंचने से पहले ही नीतीश ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए ट्विटर पर लिखा था कि उनकी प्रतिक्रिया और सक्रियता सिर्फ ट्विटर तक ही सीमित रहती है। आज सुबह नीतीश ने ट्वीट किया कि 'आखिरकार हमें ऐसी सरकार मिली है जो सही मायने में 'केंद्रीय ट्विटर सरकार' है जिसकी सुनवाई से कार्यवाही तक का काम सिर्फ ट्विटर पर ही होता है।'

दरअसल, गया में आयोजित NDA की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने राजद की व्याख्या करते हुए इसे 'रोजाना जंगलराज का डर' बताया जबकि जदयू की व्याख्या करते हुए 'जनता का दमन और उत्पीड़न' करार दिया। पटना में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की हत्या का जिक्र कर जदयू-राजद गठबंधन पर निशाना साधकर मोदी ने कहा, 'यह जंगलराज पार्ट-2' की शुरूआत है। क्या आप चाहते हैं कि यह फिर से वापस लौटे? '

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या आपको बिजली मिलती है ? ऐसा कहा गया था कि अगर बिजली नहीं मिली, तब वोट मांगने नहीं आएंगे। बिजली नहीं मिली, लेकिन फिर से वोट मांगने आए है। फिर से धोखा कर रहे हैं। लालू प्रसाद पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि लालटेन वालों ने आपको अंधेरे में रखा और लोग अंधेरे में रहे। बच्चों को परीक्षा के समय भी पढ़ने के लिए बिजली नहीं मिली।