विज्ञापन
This Article is From May 05, 2018

मुंबई : विश्व की पहली महिला विशेष ट्रेन ने पूरा किया 26 वर्ष का सफर

मुंबई में चर्चगेट और बोरिवली स्टेशनों के बीच शुरू हुई विश्व की पहली ‘महिला विशेष’ ट्रेन ने शुक्रवार को 26 वर्ष का सफर पूरा कर लिया.

मुंबई : विश्व की पहली महिला विशेष ट्रेन ने पूरा किया 26 वर्ष का सफर
ट्रेन ने शुक्रवार को 26 वर्ष का सफर पूरा कर लिया..
मुंबई: मुंबई में चर्चगेट और बोरिवली स्टेशनों के बीच शुरू हुई विश्व की पहली ‘महिला विशेष’ ट्रेन ने शुक्रवार को 26 वर्ष का सफर पूरा कर लिया. पश्चिम रेलवे ने पांच मई 1992 को इस उपनगरीय ट्रेन की शुरुआत की थी. इन दो स्टेशनों के बीच चलने वाली यह ट्रेन केवल महिला सवारियां ले जाती थी. शुरुआत में इसकी प्रतिदिन केवल दो सेवाएं थी जो अब बढ़कर प्रतिदिन आठ हो गई है, चार सुबह और चार शाम. पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता रविंद्र भाकर ने कहा, ‘महिला यात्रियों के लिए पूरी ट्रेन समर्पित करने का यह कदम इतिहास के पन्नों में दर्ज है और पश्चिम रेलवे ने दूसरे रेल मंडलों के लिए इस मामले में एक नजीर पेश की है.’ उन्होंने कहा, ‘कई वर्षों तक एक पूरी ट्रेन महिला यात्रियों के लिए चलाना एक मील के पत्थर से कम नहीं है और इसने यकीनन करीब 10 लाख से अधिक मुंबई की महिलाओं को उनके घर से कार्यस्थल तक सुरक्षित जाने में मदद की.’

यह भी पढ़ें : भीड़ से बैठ गया संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस का डिब्‍बा, यात्रियों को खींचकर निकाला बाहर

पश्चिम रेलवे की ओर से जारी बयान के अनुसार पहली महिला विशेष ट्रेन की शुरुआत चर्चगेट से बोरिवली के बीच की गई थी जिसे बाद में वर्ष 1993 में विरार तक बढ़ा दिया गया था. उन्होंने कहा, ‘तब से, ट्रेन रोजाना लाखों महिलओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद कर रही है, जो विश्व में किसी भी उपनगरीय परिवहन प्रणाली के लिए एक मील का पत्थर है. सबसे व्यस्त उपनगरीय लाइनों में से एक पर 26 वर्षों तक सफलतापूर्वक चलना सभी महिला यात्रियों द्वारा वरदान माना जाता है.’ 

VIDEO : ट्रेन में टॉयलेट की पानी से चाय, वेंडर पर लगा 1 लाख का जुर्माना

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com