
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव की फाइल फोटो
पटना:
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'बेइमान' बताते हुए कहा कि वह बीजेपी को देश को कीचड़ में धकेलने की इजाजत नहीं देंगे।
सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना के आंकड़े को जारी करने की मांग को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम में भाग लेते हुए शरद ने कहा, 'मोदी उन 'बेइमान' लोगों में से एक हैं, जिन्होंने सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना के आंकड़े को दबा देने की कोशिश की है और उसके टुकड़े कर दिए है।'
शरद यादव ने तंज कसते हुए कहा, 'सभी फूल पेड़ पर लगते हैं पर कमल (बीजेपी का चुनाव चिह्न) एक ऐसा फूल है, जिसके लिए कीचड चाहिए। भारत कीचड हो जाएगा।'
उन्होंने आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए प्रदेश की जनता से कहा, 'हम यह नहीं कह रहे हैं कि हमें जिताओ या हराओ। अगर बीजेपी बिहार के संग्राम (आगामी बिहार विधानसभा चुनाव) में नहीं हारी तो भारत को कीचड़ होने से कोई नहीं रोक सकता।'
बीजेपी को 'पैसों वालों की पार्टी' बताते हुए शरद ने आरोप लगाया कि बीजेपी द्वारा वोटरों को अपनी ओर लुभाने के लिए 250 करोड़ रुपये की साडियां बांटने की योजना के खिलाफ हमलोग चुनाव आयोग जाएंगे।
सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना के आंकड़े को जारी करने की मांग को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम में भाग लेते हुए शरद ने कहा, 'मोदी उन 'बेइमान' लोगों में से एक हैं, जिन्होंने सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना के आंकड़े को दबा देने की कोशिश की है और उसके टुकड़े कर दिए है।'
शरद यादव ने तंज कसते हुए कहा, 'सभी फूल पेड़ पर लगते हैं पर कमल (बीजेपी का चुनाव चिह्न) एक ऐसा फूल है, जिसके लिए कीचड चाहिए। भारत कीचड हो जाएगा।'
उन्होंने आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए प्रदेश की जनता से कहा, 'हम यह नहीं कह रहे हैं कि हमें जिताओ या हराओ। अगर बीजेपी बिहार के संग्राम (आगामी बिहार विधानसभा चुनाव) में नहीं हारी तो भारत को कीचड़ होने से कोई नहीं रोक सकता।'
बीजेपी को 'पैसों वालों की पार्टी' बताते हुए शरद ने आरोप लगाया कि बीजेपी द्वारा वोटरों को अपनी ओर लुभाने के लिए 250 करोड़ रुपये की साडियां बांटने की योजना के खिलाफ हमलोग चुनाव आयोग जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जेडीयू, शरद यादव, जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव, पीएम मोदी, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, JDU, Sharad Yadav, PM Modi, BJP, Bihar Assembly Polls 2015