विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2014

नरेंद्र मोदी के लिए कितनी बड़ी होगी 'नागपुर छड़ी’ : पायलट

नरेंद्र मोदी के लिए कितनी बड़ी होगी 'नागपुर छड़ी’ : पायलट
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिए आरएसएस को श्रेय देते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘नागपुर के दबाब’ का कब तक सामना कर पाएंगे और आश्चर्य जताया कि नरेंद्र मोदी के लिए संघ की छड़ी कितनी बड़ी होगी।

कांग्रेस मुक्त भारत के भाजपा के नारे पर चिंता जताते हुए पायलट ने कहा कि कोई व्यक्ति अगर यह कहता है कि 'नागपुर' (आरएसएस मुख्यालय) का सरकार के ऊपर कोई नियंत्रण नहीं है, तो यह सच्चाई से जुड़ी हुई बात नहीं है।

उन्होंने कहा, 'हमने कभी भी भाजपा मुक्त भारत या जनता दल मुक्त भारत नहीं कहा है। जो अतिवादी रुख रखता है वह इस विचारधारा को जाहिर करता है कि इस सरकार को कौन संचालित कर रहा है। अगर कोई मुझसे कहता है कि राजग पर नागपुर का कोई नियंत्रण नहीं है, तो वह व्यक्ति हकीकत से वाकिफ नहीं है।'

पायलट ने कहा कि आप इस बात को वीएचपी, आरएसएस, बजरंग दल और गोवा के मंत्रियों से आ रहे उन बयानों में देखेंगे कि महिलाओं को क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं पहनना चाहिए, जो इस देश की स्वतंत्रता का हनन करता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन पायलट, बीजेपी, आरएसएस, नरेंद्र मोदी, नागपुर, नरेंद्र मोदी सरकार, Sachin Pilot, BJP, RSS, Narendra Modi, Nagpur