विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2016

बिहार : महिला ने कुत्ते की मौत पर पड़ोसी को कराया नामजद

बिहार : महिला ने कुत्ते की मौत पर पड़ोसी को कराया नामजद
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले के सदर थाने में शनिवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जिसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी भौंचक रह गए. एक महिला अपने पालतू कुत्ते की मौत के लिए अपने पड़ोसी को जिम्मेदार ठहराते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंची.

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, घोसवर गांव निवासी चंद्रा देवी के पालतू कुत्ते की शनिवार सुबह मौत हो गई. कुत्ते का शव लिए महिला थाना पहुंच गई और इस मौत के लिए अपने पड़ोसी को जिम्मेदार बताते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाने लगी.

सदर थाना प्रभारी एस.के. मिश्रा ने बताया कि चंद्रा देवी के लिखित बयान के आधार पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में महिला चंद्रा देवी ने आरोप लगाया गया है कि पड़ोसी इंद्रदेव राय ने कुत्ते को खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम के लिए पशु अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, वैशाली, कुत्ते की मौत, पड़ोसी पर केस, Bihar, Vaishali, Dog's Death, Woman Sues Neighbour
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com