अबु सलेम ने कोर्ट से कहा, 'जिसके साथ नाम जोड़ा गया उससे करुंगा शादी'

अबु सलेम ने कोर्ट से कहा, 'जिसके साथ नाम जोड़ा गया उससे करुंगा शादी'

फाइल फोटो

मुंबई:

अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम ने मुंब्रा इलाके की 25 वर्षीय युवती के साथ शादी के लिए हाँ कह दी है

डॉन ने सोमवार को अदालत में लिखित रूप से इस शादी के लिए अपनी सहमति दी है।

हालांकि इस मसले पर सरकारी पक्ष का जवाब आना बाकी है। उसके बाद टाडा अदालत मामले की सुनवाई करेगी।

गौरतलब है कि मुंब्रा की एक युवती ने 1993 मुंबई सीरियल धमाकों की सुनवाई कर रही टाडा अदालत में अर्जी दी है कि उसे अबु सलेम से शादी करने की इजाज़त दी जाए।

क्योंकि मुंबई के एक अख़बार ने पिछले साल उसकी और सलेम की एक तस्वीर छाप कर दावा किया था कि दोनों की फोन पर शादी हो गई है, जबकि पुलिस की जांच में बात ग़लत निकली थी।

कोर्ट में अर्ज़ी

युवती की वकील फरहाना शाह द्वारा अदालत में दी गई अर्जी के मुताबिक अख़बार की उस रिपोर्ट और पुलिस जांच के दौरान बार-बार पुलिस द्वारा उसके घर आने की ख़बर से न सिर्फ़ उसकी बदनामी हुई बल्कि वो मानसिक रुप से काफ़ी परेशान भी हुई है।

लड़की का ये भी दावा है कि इस पूरे घटनाक्रम में उसका करियर भी बुरी तरह से ख़त्म हो गया है।

अब चूंकि कोई भी उससे शादी करने को तैयार नहीं है इसलिए उसे मजबूरन सलेम से ही शादी करनी होगी।

युवती के आग्रह के बाद अबु सलेम ने कोर्ट से कहा कि वो युवती को बेहतर ज़िंदगी देने के लिए उससे शादी करना चाहता है और शादी के बाद उसे पत्नी के सारे अधिकार देगा।

युवती का कहना है कि अगर उसकी शादी अबु सलेम से नहीं की गई तो वो आत्महत्या कर लेगी।

आपराधिक मामले

अबू  सलेम को साल 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पित किया गया था। उस पर 1993 मुंबई सीरियल धमाकों के साथ आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है।

सलेम को अभी पिछले साल ही प्रदीप जैन हत्याकांड में सजा हुई है और फ़िलहाल तलोजा जेल में रखा गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहां से उसे सुनवाई के दौरान टाडा अदालत में लाया जाता है। पिछले साल खबर आई थी कि लखनऊ में सुनवाई के लिए ले जाते समय सलेम ने रेल गाड़ी में एक युवती से निकाह किया था।