विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2015

दिल्ली के वसंत कुंज में महिला का शव बरामद, रेप के बाद हत्या की आशंका

नई दिल्ली:

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में डीडीए की एक नर्सरी से शनिवार सुबह करीब 33 साल की एक महिला का शव बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक महिला के शरीर पर चोट के कई निशान मिले और गला घोंटकर उसकी हत्या किए जाने का शक है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला के गुप्तांग में लकड़ी डाली गई थी और उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। पुलिस को शक है कि बलात्कार के बाद महिला की हत्या कर दी गई।

दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी प्रेमनाथ ने बताया कि इस मामले में हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। महिला के शव की शिनाख्त हो चुकी है। वह मूलरूप से गोरखपुर की रहने वाली थी। यहां वह अपने तीन बच्चों के साथ फतेहपुर बेरी इलाके में रहती थी
और एक फैक्ट्री में सिलाई कढ़ाई का काम करती थी।

मृतक के रिश्तेदारों के मुताबिक महिला शुक्रवार की सुबह काम पर निकली और जब देर रात तक वापस नहीं लौटी तो उसके पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, डीडीए नर्सरी, गैंगरेप, वसंत कुंज, Vasant Kunj, Gang Rape, DDA Nursery
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com