यूपी के मुजफ्फरनगर में रविवार की रात बाइकसवार बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी। मारे गए व्यक्ति की पहचान अखिल गुप्ता के तौर पर की गई है। अखिल गुप्ता की पहचान आसाराम और नारायण साई के पूर्व सेवादार के तौर पर की गई है।
अखिल के परिजनों ने बताया कि कुछ समय पहले गुजरात पुलिस ने अखिल से पूछताछ की थी और वो उसे अपने साथ गुजरात भी लेकर गई थी। परिजनों ने बताया कि अखिल ने आसाराम और नारायण साई के ख़िलाफ़ गवाही भी दी थी।
फिलहाल हत्यारों का सुराग नहीं लग पाया है और पुलिस की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि वो कई पहलुओं को ध्यान में रख कर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------
यह भी पढ़ें
आसाराम के पूर्व सहयोगी रहे अमृत प्रजापति की मौत, हमले में हुए थे घायल
आसाराम के खिलाफ बलात्कार मामले के गवाह पर तेजाब से हमला
पुलिस वाले को रिश्वत देते आसाराम के बेटे के साथी हिरासत में
------------------------------------------------------------------------------------------------
उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी आसाराम मामले में गवाही देने वाले एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इनकी पहचान आसाराम के निजी फिजीशियन (डॉक्टर) अमृत भाई के रूप में हुई थी। बताया जा रहा है कि इन्होंने भी आसाराम के खिलाफ गवाही दी थी। इस मामले में गौर करने की बात यह भी है कि जोधपुर की कोर्ट में जिस जज की कोर्ट में यह मामला चल रहा है कि उन्हें भी कई बार धमकाया जा चुका है। तमाम चिट्ठियां उन्हें ऐसी ही भेजी गई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं