लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) मामले में चश्मदीद गवाह हरदीप सिंह पर हमला करने का मामला सामने आया है. गवाह हरदीप सिंह का दावा है कि यूपी के रामपुर (Rampur) में उन पर हमला किया गया था. पीड़ित गवाह हरदीप सिंह ने बताया कि हमलावर लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड के मामले में गवाही ना देने के लिए दबाव बना रहे थे. इसलिए उसे पीटा गया और धमकी दी गई.
यह भी पढ़ें
आशीष मिश्रा ने किया सरेंडर, लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के मामले में हत्यारोपी हैं मंत्री पुत्र
लखीमपुर खीरी : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को बंधक बनाने के प्रकरण में कानूनी कार्रवाई शुरू
लखीमपुर खीरी केस: 'पीड़ितों को सुनवाई के अधिकार से वंचित किया गया है', पढ़ें कोर्ट ने आदेश में क्या कहा
पुलिस ने हमले में घायल गवाह की तहरीर पर रोड रेज का मुकदमा दर्ज किया है. सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर मामले में कनिष्ठ गृह मंत्री के बेटे की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा है. आपको बता दें कि किसानों को कुचलने के आरोपी केंद्रीय मंत्री के पुत्र आशीष को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से जमानत मिल चुकी है. जिसके बाद इस मामले में पीड़ित परिवारों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
आशीष मिश्रा पर 3 अक्टूबर को कथित तौर पर तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ एक विरोध मार्च के दौरान लखीमपुर खीरी में चार किसानों और एक पत्रकार को गाड़ी से कुचलने का आरोप है. इसके कुछ दिन बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. आशीष मिश्रा दरअसल केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं. आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है.