
नई दिल्ली:
सोनिया गांधी ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर एनडीटीवी से कहा कि उन्हें इनकम टैक्स विभाग से नोटिस मिला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है।
सोनिया गांधी ने कहा है कि इस कार्रवाई से उन्हें लड़ने की ताकत मिलेगी और उनकी पार्टी एक बार फिर वापस लौटेगी। कांग्रेस पर आरोप है कि उसने एसोसिएट जरनल को 90 करोड़ रुपये लोन दिए।
बीजेपी के सुब्रहमण्यम स्वामी ने इस मामले में याचिका दायर की थी और सोनिया गांधी समेत कुछ कांग्रेसी नेताओं पर भी गड़बड़ी का आरोप लगाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोनिया गांधी, नेशनल हेराल्ड, सोनिया गांधी को नोटिस, कांग्रेस, Sonia Gandhi, National Herald Controversy, Congress