विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2015

मशहूर उपन्‍यासकार विक्रम सेठ की चेतावनी, अकादमी ने रवैया नहीं बदला तो लौटा देंगे अवॉर्ड

मशहूर उपन्‍यासकार विक्रम सेठ की चेतावनी, अकादमी ने रवैया नहीं बदला तो लौटा देंगे अवॉर्ड
नई दिल्‍ली: सरकार के खिलाफ लेखकों के बढ़ते विरोध के बीच मशहूर उपन्यासकार विक्रम सेठ ने अपना साहित्‍य अकादमी सम्मान वापस करने की धमकी दी है। एनडीटीवी की कंसल्टिंग एडिटर बरखा दत्त से बातचीत में सेठ ने इस पूरे मामले पर साहित्य अकादमी के रुख पर नाराज़गी जताई।

सेठ ने कहा, 'सम्मान लौटाने के लिए हिम्मत की ज़रूरत है और मैं उन लोगों की तारीफ करता हूं जिन्होंने अपने-अपने सम्मान लौटाए हैं।' एनडीटीवी के कार्यक्रम में  मौजूद एक दर्शक ने उनसे पूछा-क्या वे भी अपना सम्मान वापस लौटाएंगे। इस सवाल के जवाब में सेठ ने कहा कि वे साहित्य अकादमी की अगली बैठक का इंतज़ार कर रहे हैं। अगर अभिव्यक्ति की आजादी पर हमले के प्रति साहित्य अकादमी का लचीला रुख़ बरक़रार रहा तो वो भी अपना सम्मान लौटा देंगें।

दर्जनभर से अधिक साहित्‍यकार लौटा चुके हैं अवार्ड
दिल्‍ली के नजदीक दादरी में गो हत्‍या की कथित अफवाह पर एक व्‍यक्‍त‍ि की हत्‍या और कन्‍नड़ लेखक एम.एम. कलबुर्गी की हत्‍या का खिलाफ साहित्‍य जगत से विरोध की आवाज उठी है। अब तक एक दर्जन से अधिक लेखक साहि‍त्‍य अकादमी सम्‍मान लौटा चुके हैं।। इस सूची में मंगेश डबराल, राजेश जोशी जैसे ख्‍यातनाम लेखक शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com