विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2014

जम्मू-कश्मीर में भाजपा को बहुमत मिला तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा : उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में भाजपा को बहुमत मिला तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा : उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला की फाइल तस्वीर
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि यदि भाजपा को राज्य विधानसभा में बहुमत मिला, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

उमर ने डोडा जिले में संवाददाताओं से कहा, जिस दिन भाजपा को जम्मू-कश्मीर (विधानसभा चुनाव) में बहुमत मिला, मैं सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लूंगा... उन्होंने यह बात भाजपा के राज्यसभा चुनाव में 44 से अधिक सीटें प्राप्त करने के मिशन के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में कही।

राज्य में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत में होने की उम्मीद है। उमर ने कहा, मैं वह दिन नहीं देखना चाहता, न ही वह दिन भविष्य में आएगा। विधानसभा चुनाव सहयोगी कांग्रेस के बिना लड़ने संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा, अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं किया गया है। लेकिन सच यह है कि दोनों ही पार्टियों में यह आवाज उठ रही है कि चुनाव अलग-अलग लड़ें जाएं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर विधानसभा, भाजपा, Omar Abdullah, Jammu-Kashmir Assembly, BJP