विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2017

गोवा में बीफ की कमी नहीं होने देंगे : मनोहर पर्रिकर

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि राज्य में बीफ की कमी न हो, इसके लिए सरकार ने कर्नाटक से इसे मंगवाने का विकल्प खुला रखा है.

गोवा में बीफ की कमी नहीं होने देंगे : मनोहर पर्रिकर
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को कहा कि राज्य में बीफ की कमी न हो, इसके लिए सरकार ने कर्नाटक से इसे मंगवाने का विकल्प खुला रखा है. पर्रिकर ने गोवा विधानसभा में कहा, 'हमने (कर्नाटक में) बेलगाम से मांस आयात करने का विकल्प बंद नहीं किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यहां कोई कमी नहीं हो.'

पर्रिकर ने यह जवाब भाजपा विधायक नीलेश कबराल के एक सवाल पर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं आपको भरोसा दे सकता हूं कि पड़ोसी राज्य से आने वाले बीफ की जांच उचित तरीके से और अधिकृत चिकित्सक द्वारा की जाएगी.'

यह भी पढ़ें
सबको बीफ खाने का हक, हिंसक गौरक्षकों को कड़ी सजा मिले : रामदास अठावले

पर्रिकर ने यह भी कहा कि यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर पोंडा स्थित गोवा मीट कांप्लेक्स में राज्य के एकमात्र वैध बूचड़खाने में रोजाना लगभग 2,000 किलोग्राम बीफ तैयार होता है.
यह भी पढ़ें
झारखंड में बीफ ले जाने के शक में एक शख्स को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला

उन्होंने कहा, 'बाकी के बीफ की आपूर्ति कनार्टक से होती है. सरकार की गोवा मीट कांप्लेक्स में वध के लिए पड़ोसी राज्यों से जानवरों को लाए जाने पर रोक लगाने की कोई मंशा नहीं है.'

वीडियो
राज्य के पर्यटन वाले इलाकों में और अल्पसंख्यक समुदाय में बीफ खाया जाता है, जो राज्य की कुल आबादी में से 30 प्रतिशत से ज्यादा हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com