विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2016

अगर पंजाब में सत्‍ता में आए तो 'रेड राज' खत्‍म करेंगे : अरविंद केजरीवाल

अगर पंजाब में सत्‍ता में आए तो 'रेड राज' खत्‍म करेंगे : अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल का फाइल फोटो
जालंधर: पंजाब में अगले साल होने वाले विधानाभा चुनाव के पहले आप की जमीन मजबूत बनाने के प्रयास के तहत आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को व्यापारियों से ''रेड'' (छापा) राज समाप्त करने का वादा किया और राधास्वामी पंथ के प्रमुख गुरिन्दर सिंह ढिल्लन से मुलाकात की. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल तीन हफ्तों के अंदर दूसरी बार पंजाब आए हैं.

केजरीवाल ने कालाधन उजागर किए जाने की योजना का जिक्र करते केंद्र पर हमला बोला और आरोप लगाया कि आयकर विभाग अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए देश भर में व्यापारियों को निशाना बना रहा है वहीं विजय माल्या जैसे बड़े कारोबारी मुक्त घूम रहे हैं.

परंपरागत रूप से भाजपा समर्थक माने जाने वाले कारोबारी समाज को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास करते हुए उन्होंने कहा कि आप अगर अगली सरकार बनाती है तो वह ''रेड'' राज समाप्त करेगी और राज्य में कारोबार के अनुकूल नीतियां लाएगी जैसा उसने दिल्ली में किया है.

केजरीवाल ने राधा स्वामी पंथ के प्रमुख गुरिन्दर सिंह ढिल्लन से भी ब्यास में मुलाकात की. राज्य में इस मत को मानने वालों की अच्छी खासी संख्या है. केजरीवाल ने राधास्वामी मुख्यालय में ढिल्लन से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब 30 मिनट चली.

एक आप प्रवक्ता ने कहा, ''बैठक के दौरान, उन लोगों ने राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब के राजनीतिक परिदृश्य पर विचार विमर्श किया.'' इसके पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ब्यास में राधा स्वामी मत के प्रमुख से मुलाकात की थी.  

केजरीवाल ने कहा कि कारोबारी समुदाय ने उनसे आयकर विभाग के अनावश्यक छापों की शिकायत की है. उन्होंने कहा, ''ऐसे छापे मारने के बदले आयकर विभाग को विजय माल्या के यहां छापा मारना चाहिए और मैं आश्वस्त हूं कि कम से कम 7000 करोड़ रुपये का उनका लक्ष्य पूरा हो जाता.'' वह परोक्ष रूप से केंद्र की आय घोषणा योजना का जिक्र कर रहे थे.

उन्होंने आरोप लगाया, ''बड़े औद्योगिक घरानों को लूट के साथ मुक्त घूमने दिया जा रहा है जिससे काला धन के मुद्दे पर सरकार के इरादे स्पष्ट होते हैं.'' केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में आप सरकार ने कारोबारियों के कहे बिना ही कई वस्तुओं पर वैट 12.5 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया.

महाराज अग्रसेन जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए केजरीवाल ने वादा किया कि अगर उनकी सरकार 2017 के विधानसभा चुनाव में पंजाब में सत्ता में आती है तो 'रेड राज' खत्म कर दिया जाएगा.

पंजाब में ड्रग की समस्या पर उन्होंने कहा कि हमें इस समस्या को समाप्त करना होगा और एक बार ऐसा कर देने पर पुनर्वासित युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार की आवश्यकता होगी.

इसके पहले अमृतसर से सड़क मार्ग से जालंधर जाने के क्रम में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाये. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तख्तियां भी ले रखीं थीं. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार पर कुशासन का आरोप लगाया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
अगर पंजाब में सत्‍ता में आए तो 'रेड राज' खत्‍म करेंगे : अरविंद केजरीवाल
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com