विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2011

कश्मीर मसले पर बनते-बनते रह गई थी बात

New Delhi: भारत और पाकिस्तान पिछले दरवाजे से कश्मीर समस्या के हल की कोशिश में थे और दोनों देश कामयाबी के काफी करीब भी पहुंच गए थे। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के बीच सहमति बनते-बनते रह गई थी। यह खुलासा विकीलीक्स वेबसाइट की ताजा केबल में किया गया है। वेबसाइट के मुताबिक मनमोहन सिंह ने ये बात अमेरिकी प्रतिमंडल को भी बताई थी। यह केबल 21 अप्रैल, 2009 को लिखा गया था और उस समय अमेरिका की विदेश मामलों की संसदीय समिति के प्रमुख हावर्ड बर्मन एक प्रतिमंडल के साथ भारत के दौरे पर थे। बर्मन से मुलाकात के दौरान मनमोहन सिंह ने बताया था कि मुशर्रफ से हुए समझौते के बाद नियंत्रण रेखा के दोनों और मुक्त व्यापार और आवाजाही का भी प्रावधान होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विकीलीक्स, भारत-पाकिस्तान, कश्मीर समस्या, मनमोहन सिंह, परवेज मुशर्रफ