विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2020

तमिलनाडु: कोरोना वायरस से 'जंग' में जान गंवाने वाले वाले डॉक्‍टर की पत्‍नी ने राज्‍य सरकार से की यह भावुक अपील..

एक वीडियो संदेश में, आनंदी साइमन (Anandi Simon) ने मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी (Edappadi K Palaniswami) से भावुक अपील की.

तमिलनाडु: कोरोना वायरस से 'जंग' में जान गंवाने वाले वाले डॉक्‍टर की पत्‍नी ने राज्‍य सरकार से की यह भावुक अपील..
आनंदी साइमन ने तमिलनाडु के सीएम से भावुक अपील की है
चेन्‍नई:

Coronavirus Pandemic: कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले चेन्नई के न्यूरोसर्जन डॉक्‍टर साइमन हरक्यूलिस (Dr Simon Hercules) की पत्नी ने परंपरा के अनुसार दूसरे कब्रिस्तान में सम्‍मानजनक तरीके से अपने पति के शव को दफनाने की व्‍यवस्‍था करने की अपील तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से की है. डॉक्‍टर सिमोन की पत्‍नी ने कहा कि "यह उनकी (पति की) अंतिम इच्छा थी". गौरतलब है कि डॉ. हरक्‍यूलिस को कथित तौर पर अपने मरीजों से कोरेाना वायरस का संक्रमण हो गया था. जब उन्‍हें दफनाने के लिए ले जाया जा रहा था तो संक्रमण फैलने के डर से गुस्‍साई भीड़ ने उनका शव ले जा रही एंबुलेस पर हमला कर दिया था. बाद में उनके सहयोगी डॉक्‍टर को फावड़े और दो वार्ड बॉय की मदद से ही आधी रात को डॉक्‍टर हरक्‍यूलिस के शव को दफनाना पड़ा था.

hivc7rq8

डॉक्‍टर साइमन हरक्‍यूलिस की कोविड-19 के कारण मौत हो गई थी

एक वीडियो संदेश में, आनंदी साइमन (Anandi Simon) ने मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी (Edappadi K Palaniswami)से भावुक अपील की. अपने वीडियो संदेश में उन्‍होंने कहा, "मेरे पति की मृत्यु कोविड-19 (COVID-19) के कारण हुई. अपनी अंतिम इच्छा में उन्होंने कहा था कि अगर बीमारी से नहीं बचा तो रीतिरिवाजों के अनुसार उन्‍हें दफनाया जाना चाहिए. कोरोनोवायरस को नियंत्रण में रखने में मुख्‍यमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं, इसी कारण तमिलनाडु में कुछ ही मौतें हुई हैं."

डॉक्‍टर हरक्यूलिस के परिजन चाहते हैं कि उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई कॉर्पोरेशन द्वारा संचालित कब्रिस्तान से खोदकर निकाला जाए और किलपुक क्षेत्र के ईसाई कब्रिस्तान में स्थानांतरित किया जाए. हालांकि यह कब्रिस्तान भरा हुआ है और प्रशासन का कहना है कि इसने यहां शवों को दफनाना बंद कर दिया है.डॉ हरक्‍यूलिस की पत्‍नी ने वीडियो में तमिल में कहा, "मेरे पति को एक सीलबंद आवरण में दफनाया गया है. उनके शरीर को फिर से ले जाया जाना चाहिए और किलपुक कब्रिस्तान में दफनाया जाना चाहिए. ऐसा करने से वायरस नहीं फैलेगा. मैं दो बच्चों की मां हूं. मैं मुख्यमंत्री से अपने पति की अंतिम इच्छा पूरी करने का अनुरोध करती हूं." पुलिस ने एंबुलेस पर हमला करने के इस मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया है और इन पर एंबुलेंस पर हमला, दंगा करने जैसे मामलों में केस दर्ज किया है.

VIDEO: देशभर में तेजी से हो रही है रबी की फसल की कटाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Bengaluru : महिला का घर में ही गला घोटकर हत्या, पुलिस को पति पर है शक
तमिलनाडु: कोरोना वायरस से 'जंग' में जान गंवाने वाले वाले डॉक्‍टर की पत्‍नी ने राज्‍य सरकार से की यह भावुक अपील..
देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, रंग-बिरंगी लाइटों से सजे कान्हा के मंदिर
Next Article
देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, रंग-बिरंगी लाइटों से सजे कान्हा के मंदिर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;