विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2020

आम बजट 2020 (Union Budget 2020) कब पेश होगा, कैसे देख सकते हैं बजट की लाइव स्ट्रीमिंग

वित्तवर्ष 2020-21 का केंद्रीय बजट संसद में आज पेश किया जाएगा. वार्षिक बजट पेश किए जाने से एक दिन पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया.

आम बजट 2020 (Union Budget 2020) कब पेश होगा, कैसे देख सकते हैं बजट की लाइव स्ट्रीमिंग
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण- (फाइल फोटो)

वित्तवर्ष 2020-21 का केंद्रीय बजट संसद में आज पेश किया जाएगा. वार्षिक बजट पेश किए जाने से एक दिन पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया. आम बजट दरअसल पिछले वित्तवर्ष के दौरान हासिल हुए राजस्व का लेखा-जोखा और 1 अप्रैल से शुरू होने जा रहे नए वित्तवर्ष के के लिए तय किए गए खर्चों का ब्योरा होता है. मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले आर्थिक सर्वेक्षण में कृषि तथा औद्योगिक उत्पादन, बुनियादी ढांचा, रोज़गार, धनापूर्ति, मूल्य, आयात-निर्यात, विदेशी मुद्रा भंडार तथा अन्य प्रासंगिक आर्थिक पहलुओं के रुझानों का विश्लेषण किया जाता है, जिनका बजट पर असर पड़ता है.

लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिये कहां देखें आम बजट 2020

वार्षिक बजट 2020 का LIVE वेबकास्ट आप NDTVKhabar.com पर देख सकते हैं - https://khabar.ndtv.com/budget/live-tv

आम बजट 2020 की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए वैकल्पिक पेज https://khabar.ndtv.com/videos/live/channel/ndtvindia है.

इनके अलावा, LIVE टेलीकास्ट के लिए आप अपने TV पर न्यूज़ चैनल NDTV इंडिया पर जा सकते हैं. Tata Sky पर NDTV इंडिया चैनल नंबर 506 पर उपलब्ध है, Dish TV पर इसे चैनल नंबर 659 पर देखा जा सकता है, और फ्री डिश पर NDTV इंडिया को चैनल नंबर 45 पर देखा जा सकता है.

कब देख सकते हैं आर्थिक सर्वेक्षण

आर्थिक सर्वेक्षण को 31 जनवरी को दोपहर में मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रह्मण्यन द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. कृष्णमूर्ति सुब्रह्मण्यन को दिसंबर, 2018 में मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को मई, 2019 में दूसरा कार्यकाल हासिल होने के बाद यह उसका पहला पूर्ण बजट होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com