
विपक्ष के हंगामे के कारण सचिन संसद में अपने विचार नहीं रख सके (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यदि बोल पाते तो यह संसद में सचिन का पहला भाषण होता
देश में खेलों के भविष्य पर जताने वाले थे विचार
खिलाड़ियों की हालत पर पीएम को भी लिख चुके हैं पत्र
यह भी पढ़ें: सचिन ने लिखा पत्र, पदक विजेताओं को इस योजना का लाभ देने का किया अनुरोध
दरअसल, इसी साल अक्टूबर में सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर आग्रह किया था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर लाने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (CGHS) का पात्र बनाया जाए. सचिन ने अपने खत में हॉकी के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद का ज़िक्र करते हुए जानकारी दी थी कि वह अपने अंतिम दिनों में बीमारी से जूझ रहे थे. तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया था कि वे इस मुद्दे को इससे पहले खेल मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय दोनों के साथ उठा चुके हैं. तेंदुलकर ने लिखा, ‘उन्होंने (स्वास्थ्य मंत्रालय ने) इस विचार का समर्थन किया है लेकिन 14 सितंबर को अपने जवाब में सीजीएचएस योजना के तहत विस्तृत रूप से खिलाड़ियों पर विचार करने में अक्षमता जताई है. अपने शुरुआती आग्रह के आधार पर मैं उनकी पूरी तरह से सराहना करता हूं और उनकी स्थिति समझ सकता हूं.
वीडियो: प्रधानमंत्री के बयान पर संसद में हंगामा जारी
माना जा रहा था कि सचिन अपने भाषण में खेल और खिलाड़ियों की दशा और उनके लिए भारत में की गईं व्यवस्थाओं का ज़िक्र करने वाले थे. वह इस मुद्दे पर भी विचार व्यक्त करने वाले थे कि ओलिम्पिक खेलों में भारतीय खिलाड़ी किस प्रकार बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं