
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
जैसा कि हम जानते हैं भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. उरी में हमले के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते और खराब होते जा रहे हैं. दोनों मुल्क के लोगों के अंदर भय है कि कहीं यह तनातनी युद्ध में न बदल जाए. रोज़ दोनों देशों की तरफ से कुछ न कुछ नए बयान सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया को हथियार बनाते हुए दोनों मुल्क के लोगों ने ट्विटर पर एक हैशटैग #PeaceNotWar यानी युद्ध नहीं शांति शुरू किया है. कुछ ही समय में यह हैशटैग पाकिस्तान में टॉप में ट्रेंड करने लगा है.
दोनों मुल्कों के आम लोग युद्ध नहीं अमन के लिए अपील कर रहे हैं, एक दूसरे के प्रति जो नफ़रत पैदा हो रही है उसे दूर करने के लिए अपील हो रही है. कई लोगों ने शानदार ट्वीट के जरिए दिल भी जीत लिया है.
मशाल नाम के ट्विटर हैंडल वाले शख्स ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''सिर्फ भारत-पाकिस्तान नहीं, पूरी दुनिया में उस दिन शांति होगी जिस दिन 'प्रेम की शक्ति' शक्ति के लिए प्रेम' के ऊपर हावी हो जाएगी.
लाहौर के रहने वाले महा नसीर ने मार्टिन लूथर किंग के कोटेशन को शेयर किया है, “अंधेरे को अंधेरा मिटा नहीं सकता, सिर्फ रोशनी ही वह कर सकती है, घृणा को घृणा खत्म नहीं कर सकती, सिर्फ प्यार ही कर सकता है.”
पाकिस्तान के ही रहने वाले मुश्ताक़ अहमद दुरानी ने लिखा है, ''अगर हम एक दूसरे से इतना प्यार कर सकें जितना नफ़रत कर रहे हैं, तो सोचिए यह दुनिया कितनी अच्छी हो जाएगी.''
पाकिस्तान के पेशावर की रहने वाली फकिहा सिराज ने महात्मा गांधी के कोटेशन को अपने ट्वीट के जरिए साझा किया है, “आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देगी.”
सबसे बड़ी बात यह है कि #PeaceNotWar पेज पर ट्वीट करने वाले ज्यादा से ज्यादा युवा हैं, यानी दोनों देशों के युवा युद्ध नहीं शांति चाहते हैं. पाकिस्तान के कई युवाओं ने महात्मा गांधी के कोटेशन का इस्तेमाल किया जो दिखाता है वह महात्मा गांधी से कितने प्रभावित हैं. पाकिस्तान के कुछ लोगों ने भारत के कई लोगों की अच्छे ट्वीट्स को भी साझा किया है. जाते जाते साहिर लुधियानवी की शायरी को याद करते हैं जो युद्ध के खिलाफ है...
खुदा ऐ बरतर तेरी जमी पर
जमी के खातिर ये जंग क्यों है
हर एक फतह ओ जफ़र के दामन पे
खून ए इसां का क्यों है
खुदा ऐ बरतर तेरी जमी पर
जमीं की खातिर ये जंग क्यों है
जमीं भी तेरी हम भी तेरे
ये मिलकियत का सवाल क्या है
ये कातिल ओ खून का रिवाज क्यों है
ये रस्म ए जंगो जदल क्या है
जिन्हें तलब है जहां भर की
उन्ही का दिल इतना तंग क्यों है
खुदा ए बरतर
दोनों मुल्कों के आम लोग युद्ध नहीं अमन के लिए अपील कर रहे हैं, एक दूसरे के प्रति जो नफ़रत पैदा हो रही है उसे दूर करने के लिए अपील हो रही है. कई लोगों ने शानदार ट्वीट के जरिए दिल भी जीत लिया है.
मशाल नाम के ट्विटर हैंडल वाले शख्स ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''सिर्फ भारत-पाकिस्तान नहीं, पूरी दुनिया में उस दिन शांति होगी जिस दिन 'प्रेम की शक्ति' शक्ति के लिए प्रेम' के ऊपर हावी हो जाएगी.
दिल्ली के युवा अंकित शर्मा ने ट्वीट के जरिए साहिर लुधियानवी का शेर साझा किया है. “जंग तो खुद ही एक मसला है. जंग क्या मसलों का हल देगी. ख़ून और आग आज बख़्शेगी. भूख और एहतियाज कल देगी.''#PeaceNotWar Not just Indo,,Pak but the world will have Peace the day the "Power of Love " dominates the "Love of Power " pic.twitter.com/m2y76FuU6L
— Mashal (@Mashal1144) October 1, 2016
Jung to khud hi masla hai ek
— Ankit Sharma (@coolankit1636) October 1, 2016
jung kya maslo ka hal degi
aag aur khoon aaj bakhshogi
bhook aur aihatiyaz kal degi#PeaceNotWar
लाहौर के रहने वाले महा नसीर ने मार्टिन लूथर किंग के कोटेशन को शेयर किया है, “अंधेरे को अंधेरा मिटा नहीं सकता, सिर्फ रोशनी ही वह कर सकती है, घृणा को घृणा खत्म नहीं कर सकती, सिर्फ प्यार ही कर सकता है.”
"Darkness cannot drive out darkness; only light can do that. Hate cannot drive out hate; only love can do that."#PeaceNotWar pic.twitter.com/xgVVaJbzkN
— Maha Naseer (@mahanaseer92) October 1, 2016
पाकिस्तान के ही रहने वाले मुश्ताक़ अहमद दुरानी ने लिखा है, ''अगर हम एक दूसरे से इतना प्यार कर सकें जितना नफ़रत कर रहे हैं, तो सोचिए यह दुनिया कितनी अच्छी हो जाएगी.''
If we could LOVE one another as much as we HATE one another! Think about how better this world could be.#PeaceNotWar
— Mushtaq Ahmad Durani (@MushiDurrani) October 1, 2016
पाकिस्तान के पेशावर की रहने वाली फकिहा सिराज ने महात्मा गांधी के कोटेशन को अपने ट्वीट के जरिए साझा किया है, “आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देगी.”
An eye for an eye will make the whole world blind #PeaceNotWar
— Fakiha Siraj (@FakihaSiraj) October 1, 2016
सबसे बड़ी बात यह है कि #PeaceNotWar पेज पर ट्वीट करने वाले ज्यादा से ज्यादा युवा हैं, यानी दोनों देशों के युवा युद्ध नहीं शांति चाहते हैं. पाकिस्तान के कई युवाओं ने महात्मा गांधी के कोटेशन का इस्तेमाल किया जो दिखाता है वह महात्मा गांधी से कितने प्रभावित हैं. पाकिस्तान के कुछ लोगों ने भारत के कई लोगों की अच्छे ट्वीट्स को भी साझा किया है. जाते जाते साहिर लुधियानवी की शायरी को याद करते हैं जो युद्ध के खिलाफ है...
खुदा ऐ बरतर तेरी जमी पर
जमी के खातिर ये जंग क्यों है
हर एक फतह ओ जफ़र के दामन पे
खून ए इसां का क्यों है
खुदा ऐ बरतर तेरी जमी पर
जमीं की खातिर ये जंग क्यों है
जमीं भी तेरी हम भी तेरे
ये मिलकियत का सवाल क्या है
ये कातिल ओ खून का रिवाज क्यों है
ये रस्म ए जंगो जदल क्या है
जिन्हें तलब है जहां भर की
उन्ही का दिल इतना तंग क्यों है
खुदा ए बरतर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सर्जिकल स्ट्राइक, एलओसी, उरी आतंकी हमला, सोशल मीडिया, भारत पाकिस्तान संबंध, Surgical Strike, LOC, Uri Terror, Social Media, Indo-Pak Relations