मुज़फ्फरनगर में मंगलवार रात शादी का जश्न उस समय मातम में बदल गया जब एक बेकाबू कार ने दुल्हन को लेकर जा रही कार के आसपास चल रहे दोस्तों-रिश्तेदारों को टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गईग जबकि 12 घायल हैं. घायलों में तीन से चार लोगों की हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब दुल्हन अपनी कार की सनरूफ से बाहर निकल के डांस कर रही थी और उसके दोस्त-रिश्तेदार धीमे-धीमे चल रही कार के साथ नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे. तभी सामने से आई बेकाबू कार उनसे टकरा गई.
यह जश्न मातम में बदल गया।मुज़फ्फरनगर में एक दुल्हन कार की सनरूफ से निकल के डांस कर रही थी।अचानक एक बेकाबू कार आयी और साथ चल रहे 12 लोगों को उड़ा ले गयी।एक कि मौत हो गयी।अफसोस..... pic.twitter.com/IU3c772vYD
— Kamal khan (@kamalkhan_NDTV) February 17, 2021
हादसा होते ही अफरातफरी मच गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और 12 घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, घायलों में तीन-चार की हालत गंभीर बताई गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं