विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2017

क्या है भारतीय सेना का कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन, जिसके लिए पाकिस्तान को बनाना पड़ा परमाणु बम

संसद पर हुए हमले के बाद Operation पराक्रम चलाया गया था, और उसके तुरंत बाद से ही 'कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन' भारतीय सेना ने अपना रखा है, और इसी हिसाब से लगभग पूरी सीमा पर सेना की तैनाती कर रखी है.

क्या है भारतीय सेना का कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन, जिसके लिए पाकिस्तान को बनाना पड़ा परमाणु बम
भारतीय सेना के कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन के बारे में जानें...
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा कि भारतीय सेना के ‘कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रिन’ से निपटने के लिए उनके देश ने छोटी दूरी के परमाणु हथियार विकसित कर लिए हैं. अब्बासी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रागार सुरक्षित हैं. कोल्ड स्टार्ट पाकिस्तान के साथ संभावित युद्ध के लिए भारत की सशस्त्र सेनाओं द्वारा विकसित किया गया सैन्य डॉक्ट्रिन है. 


पाक ने अफगानिस्तान में भारत की बड़ी भूमिका को लेकर अमेरिका के सामने आपत्ति दर्ज कराई

आइये जानते हैं कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन का मतलब क्या है

'कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन' (Cold Start Doctrine) भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ संभावित युद्ध को ध्यान में रखकर विकसित किया गया सैन्य सिद्धांत है, जिसके तहत आदेश मिलने के बाद 48 घंटे के भीतर हमला किया जा सकता है.

इतने कम समय में हमला करने से भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना को आश्चर्यचकित कर देगी. इस पद्धति में भारतीय सेना के विभिन्न हिस्सों को आक्रमण के लिए एकीकृत करने पर जोर दिया गया है. इस तरह का अभियान पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों से चलाया जाएगा. 'कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन' का उद्देश्य युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान को परमाणु हमला करने से रोकना है, क्योंकि उसे ज़रा भी समय नहीं देना है.

क्या पाकिस्तान ने उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार बनाने में मदद की? भारत ने की जांच की मांग
संसद पर हुए हमले के बाद Operation पराक्रम चलाया गया था, और उसके तुरंत बाद से ही 'कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन' भारतीय सेना ने अपना रखा है, और इसी हिसाब से लगभग पूरी सीमा पर सेना की तैनाती कर रखी है, ताकि वक्त पड़ने पर सेना को मोबिलाइज़ करने में वक्त न गंवाना पड़े. सेना इसके लिए समय-समय पर तैनाती में बदलाव करती रहती है, और पोखरन में इसके लिए अभ्यास होता रहता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
क्या है भारतीय सेना का कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन, जिसके लिए पाकिस्तान को बनाना पड़ा परमाणु बम
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com