
आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव-2019 में कांग्रेस (Congress) के साथ गठबंधन पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया. 'आप' के नेताओं ने शर्त के साथ कृषि कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस की आलोचना की है. हालांकि उन्होंने गठबंधन की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद शुक्रवार को आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा, "आने वाले दिनों में पार्टी स्थिति पर नजर रखेगी और उसके अनुसार फैसला लेगी." राय ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर यह बात कही.
'आप' के पंजाब के संयोजक भगवंत मान ने गठबंधन के सवाल को कल्पित बताया। पंजाब में आप विपक्ष में है, जबकि कांग्रेस सत्ता में है. भगवंत मान ने कहा, "क्या आपने कभी सुना है कि विपक्षी पार्टी किसी सत्ताधारी पार्टी के साथ हाथ मिलाती है। अगर हम हाथ मिलाएंगे तो फिर जनता को क्या बताएंगे." 'आप' के नेताओं ने कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कृषि कर्ज माफी में शर्त लगाने को लेकर तीनों राज्यों में हाल ही में सत्ता में आई पार्टी की आलोचना की. (इनपुट आईएएनएस)
वीडियो- सदन में भिड़े BJP-AAP के पार्षद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं