Coronavirus: पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 440 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 9,768 हो गए. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अपने दैनिक बुलेटिन में दी. विभाग ने कहा कि दिन में विभिन्न जिलों 10 व्यक्तियों की संक्रमण के चलते मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 442 हो गई.
विभाग ने कहा कि बृहस्पतिवार को सामने आए कुल नए मामलों में से 117 कोलकाता से हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिन में हुई कुल मौतें में से नौ की मौत अन्य बीमारियों से हुई. उसने कहा कि राज्य में अभी तक ऐसी 297 मौतें हुई हैं. विभाग ने कहा कि राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 5,338 है जिनका अभी इलाज चल रहा है.
बुधवार से 209 लोगों को राज्य में विभिन्न अस्पतालों से ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है. अभी तक कुल 3,988 मरीज ठीक हो चुके हैं जिससे ठीक होने वाले मरीजों की दर 40.82 प्रतिशत हो गई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य में भी तक कुल 3,06,941 की गई हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं