विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2020

पश्चिम बंगालः बीजेपी सांसद ने तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया

बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि हालीशहर में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया

पश्चिम बंगालः बीजेपी सांसद ने तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया
बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह (फाइल फोटो).
बैरकपुर (पश्चिम बंगाल):

बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि जब वह हालीशहर में एक बैठक के सिलसिले में गए थे तब तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने आरोप का खंडन किया है.

सिंह ने पत्रकारों से कहा, " मैं वहां बैठक के लिए गया था, लेकिन जैसे ही मैं इसमें शामिल हुआ, तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने मेरी गाड़ी पर ईंटे फेंकना शुरू कर दीं. "

आरोप का खंडन करते हुए तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता सुबोध अधिकारी ने कहा कि भाजपा सांसद ने ही हमले के लिए उकसाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने हालीशहर में तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर को क्षतिग्रस्त किया है. जिले के पुलिस अधिकारियों ने घटना पर कोई बयान नहीं दिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: