विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2016

पश्चिम बंगाल में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हुई

पश्चिम बंगाल में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हुई
प्रतीकात्मक फोटो
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जनवरी से लेकर अब तक डेंगू से मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. सोमवार को दो और मरीजों की मौत के साथ यह आंकड़ा बढ़ा है.

राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक बिस्वारंजन सतपथी ने कहा कि इनमें से एक पीड़ित दमदम और दूसरा उत्तरी 24 परगना बानगांव से है. दोनों ही महिलाएं हैं. उन्होंने कहा, मृतकों की संख्या अब बढ़कर 17 हो गई है. अधिकतर पीड़ित उत्तरी 24 परगना और हुगली जिलों से हैं. सतपथी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में डेंगू के 77 नए मामले सामने आए हैं. वह कहते हैं, "जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 2,870 हो गई है."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, डेंगू, West Bengal, Dengue
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com