
Weather Forecast Today : उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड से काफी राहत मिली है लेकिन अभी सुबहें जरूर कोहरे में लिपटी हुई हैं. सोमवार यानी 15 फरवरी, 2021 को उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की से मोटी कोहरे की परत देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के कई इलाकों में घना से ज्यादा घना कोहरा सुबह में रहा, वहीं उत्तरी-पश्चिम राजस्थान और कच्छ के इलाकों में भी मध्यम कोहरा रहा है.
वहीं, सौराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों के अलावा नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसै उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी हल्का कोहरा बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स पर दिल्ली की एयर क्वालिटी अभी भी 'वेरी पुअर' यानी 'बहुत खराब' की श्रेणी में बनी हुई है. हालांकि, मुंबई की एयर क्वालिटी में सुधार आया है. आर्थिक राजधानी की एयर क्वालिटी 'मॉडरेट' श्रेणी में आ गई है.
Mumbai's air quality improves to 'moderate' from 'poor' category; air quality in Delhi continues to remain in 'very poor' category: System of Air Quality & Weather Forecasting & Research
— ANI (@ANI) February 15, 2021
बता दें कि दिल्ली में आज सुबह का तापमान सुबह 8 बजे के आसपास 15 डिग्री सेल्सियस है. आज अधिकतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. रविवार को यहां पर सुबह हल्के कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम था.
बता दें कि 14 से 16 फरवरी के बीच में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के चलते दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बारिश के आसार जताए गए हैं.
(ANI से इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं