यह ख़बर 03 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सोनिया के पक्ष में हम नहीं थे, लेकिन समर्थन करते : एनसीपी

खास बातें

  • राकांपा ने सोमवार को कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 2004 में प्रधानमंत्री बनती तब शरद पवार सरकार से बाहर रहते लेकिन समर्थन करते।
नई दिल्ली:

राकांपा ने सोमवार को कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 2004 में प्रधानमंत्री बनती तब शरद पवार सरकार से बाहर रहते लेकिन समर्थन करते।

पार्टी प्रवक्ता डीपी त्रिपाठी ने कहा कि पवार ने खुद कहा कि संप्रग एक के सत्ता में आने पर अगर सोनिया प्रधानमंत्री बनती तब वह सरकार से बाहर रहते लेकिन उनकी पार्टी उस समय उसका (सरकार) का समर्थन करती।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

त्रिपाठी की टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है जब कलाम ने अपनी आने वाली पुस्तक में कहा कि वह सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाने को तैयार थे।