कांग्रेस ने एलपीजी के वाणिज्यिक सिलेंडर तथा दूध की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यदि विधानसभा चुनावों के खत्म होने के बाद सरकार पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के दाम बढ़ाती है तो इसके विरोध में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘एलपीजी के दाम एक बार फिर बढ़ाकर मोदी सरकार ने साफ़ कर दिया है कि आम जनता की तकलीफ़ों से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. आज एलपीजी, कल पेट्रोल-डीज़ल.''
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस सरकार ने पहले दूध महंगा कर दिया और वाणिज्यिक उपयोग में लाए जाने वाले गैस सिलेंडर की कीमत 105 रुपये बढ़ा दी. आज दिल्ली में वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत 2000 रुपये से अधिक हो गई है.''
उन्होंने दावा किया कि भाजपा को उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में हार तय दिख रही है, इसलिए उत्तर प्रदेश में दो चरणों का चुनाव पूरा होने से पहले सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया है.
अलका ने कहा, ‘‘सुनने में आ रहा है कि 27 मार्च तक घरेलू सिलेंडर की कीमत 15 रुपये तक बढ़ सकती है. पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ सकते हैं.''
कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि सरकार ने ईंधन की कीमतें बढ़ाईं तो कांग्रेस सड़क पर उतरेगी और सरकार की ‘जन विरोधी नीतियों' का विरोध करेगी.
यह भी पढ़ें:
मार्च की शुरुआत महंगाई के नए बोझ के साथ, 105 रुपये महंगा हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर
खाद्य तेलों की महंगाई कम करनी है तो सरसों की खेती को बढ़ावा दे सरकार, उद्योग संगठन ने रखी मांग
झटका : खुदरा महंगाई 6.01 फीसदी रही, 6 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंची
यूपी चुनाव के मद्देनजर मतदाता बेरोजगारी और महंगाई को लेकर क्या सोचते हैं? बता रहे हैं एक्सपर्ट्स
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं