विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2021

'पर्याप्त कोयले की आपूर्ति होगी' : बिजली कटौती की आशंकाओं के बीच बोली सरकार

कोयला मंत्री ने कहा, हम पूरे देश को आश्वासन देना चाहते हैं कि जरूरत के मुताबिक कोयला उपलब्ध कराया जाएगा.

'पर्याप्त कोयले की आपूर्ति होगी' : बिजली कटौती की आशंकाओं के बीच बोली सरकार
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

कई राज्यों में ब्लैकआउट पर चिंताओं के बीच केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि देश में सोमवार को रिकॉर्ड कोयले की आपूर्ति हुई और कोल इंडिया और कोयला मंत्रालय देश की मांग को पूरा करने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं. कोल इंडिया लिमिटेड के पास वर्तमान में कोयले का 22 दिनों का स्टॉक है. 

उन्होंने कहा, 'हम पूरे देश को आश्वासन देना चाहते हैं कि जरूरत के मुताबिक कोयला उपलब्ध कराया जाएगा. सोमवार को 1.95 मिलियन टन कोयला सप्लाई किया गया जो अब तक का रिकॉर्ड है. हम आगे भी तेजी से कोयले की सप्लाई बढ़ाते रहेंगे. हमें उम्मीद है कि मॉनसून खत्म होने के बाद अब कोयले की सप्लाई में तेजी से सुधार होगा. 21 अक्टूबर के बाद हम 2 मिलियन टन तक कोयले की सप्लाई करने की कोशिश करेंगे.'

उन्होंने आगे कहा, 'सारी दुनिया में और भारत में भी चर्चा है कि व्हाट इज द फ्यूचर ऑफ कॉल, अभी बीच में कोयला थोड़ा कम हो गया था तो सारे देश में इसकी जबरदस्त चर्चा हो रही है. मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि बिजली उत्पादन के लिए जो भी आवश्यक होगा, उस कोयले के भंडार की आपूर्ति की जाएगी.'

कोयला किल्लत : गृहमंत्री अमित शाह ने की बैठक, बिजली सप्लाई पर बुरा असर पड़ने के आसा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com