पटना:
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में कांग्रेस की तरफ से हामिद अंसारी को दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चाओं के बीच जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उनकी पार्टी ने इस चुनाव के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया है।
गौरतलब है कि जेडीयू ने अपनी सहयोगी बीजेपी के फैसले के खिलाफ जाकर राष्ट्रपति चुनाव के लिए यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने का ऐलान किया है। लेकिन उपराष्ट्रपति चुनाव के बारे में नीतीश ने कहा कि वह एनडीए की बैठक के बाद ही कोई फैसला जाहिर करेंगे।
उपराष्ट्रपति का चुनाव अगस्त में होना है। कांग्रेस यूपीए के अपने घटक दलों के बीच अंसारी के नाम पर सर्वसम्मति बनाने की कोशिशों में जुटी हुई है और शनिवार को इस बाबत दिल्ली में घटक दलों की बैठक भी बुलाई गई है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बातचीत की है और ममता ने बैठक में केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय को भेजने पर सहमति जताई है।
गौरतलब है कि जेडीयू ने अपनी सहयोगी बीजेपी के फैसले के खिलाफ जाकर राष्ट्रपति चुनाव के लिए यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने का ऐलान किया है। लेकिन उपराष्ट्रपति चुनाव के बारे में नीतीश ने कहा कि वह एनडीए की बैठक के बाद ही कोई फैसला जाहिर करेंगे।
उपराष्ट्रपति का चुनाव अगस्त में होना है। कांग्रेस यूपीए के अपने घटक दलों के बीच अंसारी के नाम पर सर्वसम्मति बनाने की कोशिशों में जुटी हुई है और शनिवार को इस बाबत दिल्ली में घटक दलों की बैठक भी बुलाई गई है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बातचीत की है और ममता ने बैठक में केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय को भेजने पर सहमति जताई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उपराष्ट्रपति चुनाव, हामिद अंसारी, नीतीश कुमार, जेडीयू, Vice-Presidential Poll, Hamid Ansari, Nitish Kumar, JDU