विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2016

विश्व सांस्कृतिक महोत्सव के समापन पर श्री श्री का संदेश, 'हम सब एक वैश्विक परिवार का हिस्सा'

विश्व सांस्कृतिक महोत्सव के समापन पर श्री श्री का संदेश, 'हम सब एक वैश्विक परिवार का हिस्सा'
विश्‍व सांस्‍कृति महोत्‍सव में श्री श्री रविशंकर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की संस्था 'आर्ट आफ लिविंग' के तीन दिवसीय विश्व सांस्कृतिक महोत्सव का शांति और सद्भाव से मिल जुलकर रहने के संदेश के साथ रविवार को समापन हो गया।

आर्ट ऑफ लिविंग के एक बयान के मुताबिक इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गीत के साथ हुआ 'जिसे एक साथ 12 लाख लोगों ने आवाज दी।' बयान में कहा गया है कि यह तीन दिवसीय आयोजन मानवता, सामूहिक कार्य और विविध संस्कृतियों-परंपराओं के सूत्र में एक साथ बंधे मानव समाज को अर्पित एक संगीतमय और सांस्कृतिक प्रस्तुति थी।

समापन समारोह में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने उपस्थित लोगों को ध्यान का अभ्यास कराया।

उन्होंने समारोह में आए और इसे सफल बनाने में योगदान करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "आप सभी, जो पास से या दूर से आए हैं, विभिन्न आस्थाओं और राष्ट्रीयताओं के हैं, आप सभी को धन्यवाद। यह आपका विश्वास, स्नेह ही है जिसकी वजह से आर्ट ऑफ लिविंग की टीम सबसे बड़े और सर्वाधिक प्रसन्न पारिवारिक समारोह का आयोजन कर सकी।"

उन्होंने कहा, "महोत्सव के आखिरी दिन मैं आपसे बस यही आसान बात कहना चाहूंगा कि हमेशा याद रखें कि हम विश्व मानव हैं। हम पहले विश्व के नागरिक हैं। एक साथ मिलकर हम वैश्विक परिवार बनाते हैं। हमें शांति, सौहार्द और मानवीय मूल्यों का संदेश हर हाल में फैलाना चाहिए।"

अंतिम दिन समारोह में हिस्सा लेने वालों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर पसाद, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल थे। बांग्लादेश के युवा एवं खेल मामलों के मंत्री बीरेन सिकदर और नाइजीरिया के पूर्व राष्ट्रपति ओलुसेजन ओब्सानियो ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

समारोह के अंतिम दिन 4600 कलाकारों ने 30 तरह के नृत्य पेश किए और एक हजार गायकों ने रविंद्र संगीत पेश किया। पाकिस्तान के सूफी नर्तकों का कार्यक्रम और अर्जेंटीना के कलाकारों का टैंगो नृत्य भी अंतिम दिन के आकर्षणों में से एक रहा।

श्री श्री रविशंकर को ब्रिटेन की संसद को संबोधित करने का निमंत्रण
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने रविवार को 'आर्ट ऑफ लिविंग' (एओएल) के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर को ब्रिटेन की संसद के निचले सदन 'हाउस ऑफ कॉमंस' को संबोधित करने का निमंत्रण दिया। कैमरन ने अपनी कंजरवेटिव पार्टी के सांसद मैथ्यू ऑफर्ड के माध्यम से निमंत्रण भेजा है। ऑफर्ड ने यहां एओएल के विश्व सांस्कृतिक महोत्सव में भाग लिया। उन्होंने कहा, "आप जब भी अगली बार ब्रिटेन आएं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आपको 'हाउस ऑफ कॉमंस' को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया है।" कैमरन ने अपने संदेश में कहा है, "लोग कहते हैं कि दुनिया को कोई अकेले बदल नहीं सकता लेकिन श्री श्री इसकी शुरुआत भी कर चुके हैं।"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्री श्री रविशंकर, विश्‍व सांस्‍कृतिक महोत्‍सव, आर्ट आफ लिविंग, वैश्विक परिवार, Sri Sri Ravi Shankar, World Culture Festival, Art Of Living, Global Family
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com