कश्मीर के युवाओं के हाथ में पेन और लैपटॉप देखना चाहते हैं, न कि पत्थर और हथियार : राजनाथ

कश्मीर के युवाओं के हाथ में पेन और लैपटॉप देखना चाहते हैं, न कि पत्थर और हथियार : राजनाथ

राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

खास बातें

  • हमें केवल कश्मीर की जमीन से नहीं, वहां के लोगों से भी मोहब्बत है
  • किसी भी आतंकी को हीरो बनाना गलत है...
  • एक देश का आतंकी दूसरे देश के लिए हीरो नहीं हो सकता.
शाहजहांपुर:

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कश्मीर में जारी हिंसा और कर्फ्यू मामले में कहा, 'हमें केवल कश्मीर की जमीन से नहीं, वहां के लोगों से भी मोहब्बत है. हम कश्मीर के युवाओं के हाथ में पेन और लैपटॉप देखना चाहते हैं न कि पत्थर और हथियार.' भाजपा की तिरंगा यात्रा में शिरकत करने पहुंचे राजनाथ ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि एक देश का आतंकी दूसरे देश के लिए हीरो नहीं हो सकता.

किसी भी आतंकी को हीरो बनाना गलत है...
उन्होंने आतंकी बुरहान वानी को शहीद बताने वाले पाकिस्तान के रवैये पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी भी आतंकी को हीरो बनाना गलत है. राजनाथ ने अपने पाकिस्तान दौरे का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं जब वहां गया तो और जो कुछ हुआ हो, लेकिन मैंने भारत का सिर झुकने नहीं दिया.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि देश को पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जिसने कहा चलो सफाई करो.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com