विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2014

व्यापम घोटाला : खनन करोबारी सुधीर शर्मा का समर्पण

भोपाल:

मध्य प्रदेश में हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपियों में से एक, खनन कारोबारी सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को भोपाल की जिला अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। शर्मा पर विशेष कार्यदल (एसटीएफ) ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

राज्य में व्यापम की परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर गड़बडियां सामने आई हैं। इसमें सबसे प्रमुख पीएमटी, प्रीपीजी, आरक्षक और संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा शामिल हैं। राज्य की भाजपा सरकार के कई मंत्रियों और संगठनों से करीब का नाता रखने वाले सुधीर शर्मा पर एसटीएफ ने आरक्षक भर्ती में हुई गड़बड़ी में शामिल होने का मामला दर्ज किया और अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया।

एसटीएफ लगातार शर्मा को पेश होने के लिए समन जारी करती रही, मगर वह पेश नहीं हुए। आखिर में एसटीएफ ने शर्मा को फरार घोषित कर उन पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया।

शर्मा को अंतिम बार 21 जुलाई तक पेश होने की मोहलत दी गई थी। जब वह पेश नहीं हुए तो एसटीएफ ने शर्मा की संपत्ति 28 जुलाई तक जब्त करने की घोषणा की। इसके बाद शर्मा शुक्रवार को जिला अदालत में समर्पण करने पहुंच गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
व्यापम घोटाला : खनन करोबारी सुधीर शर्मा का समर्पण
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com