विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2016

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को मिली VVIP सुरक्षा

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को मिली VVIP सुरक्षा
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को कुछ साल पहले 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने के बाद अब सरकार ने उनकी पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि नीता को हाल ही में करीब 10 सशस्त्र सीआरपीएफ कमांडो की 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में नीता अंबानी को विशेष सुरक्षा दिए जाने की आवश्यता पर बल दिया गया था, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा को मंजूरी दी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मुकेश अंबानी, रिलायंस फाउंडेशन, नीता अंबानी, VVIP Security, Nita Ambani, Reliance Induatries, Reliance Foundation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com