विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2013

वीके सिंह के बयान ने हमारा काम और मुश्किल कर दिया : उमर अब्दुल्ला

वीके सिंह के बयान ने हमारा काम और मुश्किल कर दिया : उमर अब्दुल्ला
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह की टिप्पणियों पर कहा है कि आरोपों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, उनकी जांच की जरूरत है।

उमर ने कहा कि सेना के साथ वित्तीय लेन-देन नहीं है। सिंह के आरोपों ने हमारा काम और मुश्किल कर दिया है और हमारे साथ काम कर रहे लोगों की विश्वसनीयता पर प्रश्न खड़ा कर दिया है।

मुख्यमंत्री का यह बयान तब आया है जब पीडीपी ने मांग की है कि राजनेताओं और सेना में सांठ-गांठ का पता लगाया जाना चाहिए।

पूर्व सेना प्रमुख ने एक टीवी को दिए इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि सेना लोगों को साथ लाने के लिए मंत्रियों के पैसा देती है।

एक नेता पर पार्टी में एक नेता की बगावत के आरोप सेना की एक रिपोर्ट में लगने के सवाल पर उमर ने कहा कि यह मेरे और मेरी सरकार के सहयोगी दल कांग्रेस के ऊपर छोड़ दीजिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उमर अब्दुल्ला, जनरल वीके सिंह, नेताओं को पैसा, जम्मू-कश्मीर, वीके सिंह बयान, General VK Singh, Money Lending To Leaders, Jammu Kashmir, VK Singh Statement, Omar Abdullah
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com