यह ख़बर 25 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

वीके सिंह के बयान ने हमारा काम और मुश्किल कर दिया : उमर अब्दुल्ला

खास बातें

  • जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह की टिप्पणियों पर कहा है कि आरोपों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, उनकी जांच की जरूरत है।
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह की टिप्पणियों पर कहा है कि आरोपों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, उनकी जांच की जरूरत है।

उमर ने कहा कि सेना के साथ वित्तीय लेन-देन नहीं है। सिंह के आरोपों ने हमारा काम और मुश्किल कर दिया है और हमारे साथ काम कर रहे लोगों की विश्वसनीयता पर प्रश्न खड़ा कर दिया है।

मुख्यमंत्री का यह बयान तब आया है जब पीडीपी ने मांग की है कि राजनेताओं और सेना में सांठ-गांठ का पता लगाया जाना चाहिए।

पूर्व सेना प्रमुख ने एक टीवी को दिए इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि सेना लोगों को साथ लाने के लिए मंत्रियों के पैसा देती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक नेता पर पार्टी में एक नेता की बगावत के आरोप सेना की एक रिपोर्ट में लगने के सवाल पर उमर ने कहा कि यह मेरे और मेरी सरकार के सहयोगी दल कांग्रेस के ऊपर छोड़ दीजिए।